मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। परशुराम धाम विष्णुपुर बाघ नगरी परिषद के प्रांगण में अखिल भारतीय परिषद की एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संस्थापक अवधेश मिश्रा उर्फ संत जी ने की। बैठक में निम्न आर्थिक विषयों पर विचार-विमर्श हुई। जिनमें सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श हुआ। अभी तक 31 बड़वा का पंजीयन हो चुका है। यज्ञोपवीत संस्कार 24 फरवरी एवं 25 फरवरी परिषद के स्थापना दिवस पर मनाया जाएगा और अनेकों संपर्क में है। इसके लिए मुख्य लोगों का एक दल बनाकर गांव-गांव में संपर्क अभियान किया जाएगा। साथ ही परिषद के स्थापना दिवस की तैयारी की चर्चा की गई। इसमें अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही संगठन के परिषद के संगठन विस्तार की चर्चा हुई। बैठक में पारसनाथ, रमेश चंद्र मिश्रा, शिव मुक्तेश्वर सिंह, नवल किशोर शर्मा, उदय प्रकाश चौधरी, नवीन मिश्रा, शिवनाथ ठाकुर, राम नारायण मिश्रा, अजय मिश्रा, चंद्रचूर मिश्रा, जितेंद्र शर्मा, मुख्य पुजारी राम प्रसाद पांडे, अखिलेश मिश्रा, शंभू मिश्रा, अमोल रतन मिश्रा, शिव चंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
