खबरें बिहार

T- 20 सदभावना क्रिकेट कप में सम्राट एकादश क्रिकेट टीम का भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश पर 8 विकेट से शानदार जीत

— मैच के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार को उत्पल रंजन एवं समीर सम्राट ने बुके, अंगवस्त्र एवं समॄति चिन्ह देकर स्वागत , अभिनन्दन एवं सम्मानित किया।
मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। मुशहरी स्थित ईटीसी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये मैच में भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश बनाम सम्राट एकादश क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमें सम्राट एकादश ने भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज किया।
टॉस जीतकर भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश ने  पहले बल्लेबाजी करते हुये 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 104 रनों का स्कोर खड़ा किया ।
भाजपा खेल प्रकोष्ठ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विशाल ने 22 रन, उत्पल रंजन ने 9 रन, सचिन ने 12 रन, रवि पराशर ने 9 रन, उदय ने 5 रन, श्लोक ने 5 रन, रंजन कुमार ने 2 रन एवं आशीष ने 2 रन का योगदान दिया ।
सम्राट एकादश की ओर से कसी हुई शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान समीर सम्राट ने 4 विकेट, अभय ने 4  विकेट, अंकुर  ने 1 विकेट , शेताभ खान ने 1  विकेट लिया।
 जबाब में सम्राट एकादश की टीम 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 105  रन बना कर शानदार जीत दर्ज किया एवं सदभावना कप पर कब्जा किया।
सम्राट एकादश  की  ओर से बल्लेबाजी करते हुये साहिल ने 35 रन, अभिषेक आनंद ने 22 रन नाबाद , अभय ने नाबाद 11 रन एवं मुकेश ने 10 एवं विक्रम ने 7 रनों का योगदान  दिया।
भाजपा खेल प्रकोष्ठ की ओर से गेंदबाजी करते हुये कप्तान रंजन कुमार ने 1 विकेट एवं आशीष श्रीवास्तव ने 1 विकेट लिया।
प्लेयर ऑफद मैच का अवार्ड अभय, बेस्ट बौलर समीर सम्राट, इमर्जिंग प्लेयर रंजन कुमार, बेस्ट बैटर विशाल, बेस्टफीलडर किशन चौधरी को दिया गया।
मुख्य अतिथि रंजन कुमार  ने विजेता कप सम्राट एकादश को एवं उपविजेता कप भाजपा खेल प्रकोष्ठ को प्रदान किया ।
 मुख्य अतिथि ने दोनों टीमो के सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर शील्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित एवं  पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है । खेलकूद का हमारे जीवन महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सब को खेल कूद से जुङे रहना चाहिए।
मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, ज़िला मंत्री धनंजय झा, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, प्रभु कुशवाहा समेत किशन चौधरी, शान्तनु शेखर, रवि पराशर, श्लोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *