

–मां गंगा और शिव की हुई अराधना
–कबीर ने दोहे के माध्यम से विश्व को दिया तार्किक ज्ञान-प्रभात कुमार
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। साहूपोखर पूजा समिति की ओर से ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा आरती की गयी।इसके पूर्व पंडित आचार्य अजय झा और पंडित राकेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा और भगवान शिव की पूजा अर्चना करायी तदोपरांत धूप-दीप से आरती की गयी उसके ।
पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि आज की पुर्णिमा का विशेष महत्व है क्योकि आज जगत के उपदेशक संत कबीर की जयंती है।जब विश्व मे धर्म के उपर धन और परिवार, सौहार्द और प्यार-विशवास लुप्त हो रहा था तो संत कबीर ने अपने दोहे से जागृत किया था।
इस दौरान पंडित राजेन्द्र झा,पंडित वरूण पांडे,श्रीरंजन साहू,मनीष सोनी,मनोज मधुप,धीरज सिन्हा,पवन दुबे,तारा गुप्ता,उमाशंकर मिश्र,प्रणव भूषण मोनी,अशोक शर्मा,भोलू सागर,प्रभात ठाकुर,विक्की,प्रमोद महतो,दिनेश साह,गोलू,प्रणय,प्रदीप,अतुल रंजन,सन्नी,शंकर महतो सहित दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहे।