खबरें बिहार

भीम सैनिक दल ने शिरोमणि गुरू संत रविदास महाराज जी की 647 वी जयंती मनायी

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। शिरोमणि गुरू संत रविदास महाराज जी की 647 वी जयंती पर भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक चंदन कुमार पासवान ने माल्यार्पण किया और कहा कि  मानवता के जगत जननी समाता समाज के गुरू संत शिरोमणि रविदास जी प्रेम अनमोल बाणी से पूरे दुनिया  में जाने जाते थे और समाज में मानवता स्थापित करने हमेशा अपने अनमोल बाणी से प्रयास रहा और गुरू रविदास जी का उपदेश था “ऐसा चाहूं राज मैं,जहां मिले सबन को अन्न,छोटा बड़ा सब संग बसे रैदास रहे प्रसन्न’ अपनी उपदेशों के माध्यम से समाज को समता का पाठ पढ़ाने वाले और जात पात के घोर विरोधी थे भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक चंदन कुमार पासवान कहा की गुरू संत शिरोमणि रविदास जी की उपदेश और आदर्श को प्रत्येक व्यक्ति को उपदेश अपनाना चाहिए और समाता समाज स्थापित करना संत शिरोमणि रविदास जी पथ चिन्हों पर चलना चाहिए । जयंती कार्यक्रम में उपस्थित डा ० सुनील राम, मैनेजर राय, हरदेव राय, ललन पासवान , अजीत पासवान, अरुण पासवान, विनय चौधरी, एव भीम सैनिक दल के सभी कार्यक्रतागण जयंती कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *