खबरें बिहार

भाजपा किसान मोर्चा के विधानसभा प्रभारी की घोषणा के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भाजपा किसान मोर्चा के विधानसभा प्रभारी की भी घोषणा की गई। जिसमें कुढ़नी विधानसभा से मोर्चा के उपाध्यक्ष रंजन कुमार मिश्रा, साहेबगंज का प्रभारी कृष्ण मुरारी, पारू का प्रेम चंद्र सिंह, बोचहां का विनोद यादव,  बरुराज का देवेंद्र सिंह, मीनापुर का कमलेश कुमार सिंह, सकरा का हेमंत कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर नगर का संजीव झा, गायघाट का जितेंद्र कुमार सिंह, कांटी का विनय सिंह और औराई का दायित्व राजकुमार सिंह को सौंपा गया है। जबकि मोर्चा के प्रवक्ता के रूप में डॉ विनायक कुमार की घोषणा की गई।
वही  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय पांडे द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत होने वाले कार्यक्रम प्रभारी को भी नियुक्त किया गया। जो वर्ष 2023-25 के लिए कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए गए है। जिसमें 11 फरवरी को समर्पण दिवस के रूप में अमरनाथ सिंह को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया। जबकि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के लिए चितरंजन कुमार, 23 जून को बलिदान दिवस के लिए सुकेश कुमार, 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस के लिए रणधीर कुमार, 6 दिसंबर को समरसता दिवस के लिए दीपक कुमार, 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के लिए रूपेंद्र कुशवाहा और हर महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के लिए संजीव कुशवाहा को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा कि वह अपना शत प्रतिशत योगदान पार्टी की मजबूती को बढ़ाने में करेंगे। साथ ही उन्होंने सभी कार्यक्रम प्रभारी से अनुरोध किया कि वह कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित करके पार्टी की ताकत को बढ़ाएं। सभी कार्यक्रम प्रभारी ने शपथ लिया कि भारतीय जनता पार्टी के बताए गए रास्ते पर चलकर देश और पार्टी का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *