खबरें बिहार

अधिवक्ता के माध्यम से फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ खान ने जिला उपभोक्ता आयोग में दी हाजिरी

–आयोग में अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी
–मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा कर रहे हैं मामले की पैरवी
मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। जिले के चन्दवारा मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमशाद अहमद ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से 30 अक्टूबर को जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष परिवाद दाखिल किया था। जिसपर आयोग की पूर्ण पीठ के द्वारा फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ खान, फुटबॉलर लियोनेल मेसी व संस्थान के प्रबंध निदेशक समेत कुल सात विरोधी पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया था। इन सात लोगों में से शाहरुख खान समेत कुल पाँच विरोधी पक्षकारों की उपस्थिति अधिवक्ता के माध्यम से हुई। जिसमें फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान ने आयोग के समक्ष अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाजिरी दी।
फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान की ओर से दाखिल शपथ पत्र एवं वकालतनामा पर परिवादी के अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा सवाल उठाया गया क्योंकि फ़िल्म अभिनेता की ओर से दाखिल जबावपत्र एवं शपथपत्र की मूल प्रति शाहरुख़ खान के पास ही है एवं छायाप्रति आयोग के समक्ष जमा कराया गया है तथा शाहरुख खान का पहचान पत्र भी जमा नहीं कराया गया है। इन सभी कागजातों को शाहरुख को 12 अप्रैल को जमा करना है तथा शेष दो विरोधी पक्षकारों को भी 12 अप्रैल को उपस्थित होना है। उसके बाद आयोग अपनी अगली कार्रवाई करेगी।
मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि 12 अप्रैल के बाद इस मामले की जो सुनवाई होगी, वह काफी महत्वपूर्ण सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *