खबरें बिहार

जस्टिस फॉर मिट्ठी के बैनर तले न्याय सह जन जागरण मार्च निकाला गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जस्टिस फॉर मिट्ठी के बैनर तले न्याय सह जन जागरण मार्च निकाला गया। जिसमें शहर के हजारों शिक्षित वर्ग समाजिक मुद्दों पर काम करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं अहम भूमिका रही। यह न्याय मार्ग रामदयालु आरडीएस कॉलेज से निकालकर अघोड़िया बाजार, कलमबाग चौक, चंद्रलोक चौक हॉस्पिटल रोड होते हुए समाहरणालय धरना स्थल  तक पहुंचा।
कार्यक्रम संयोजक रूपेश भारतीय ने बताया कि इस न्याय मार्च मिट्ठी  के साथ हुए दरिंदगी के विरोध में तथा फिर कोई ऐसी बेटी ऐसे दरिंदों के शिकार ना हो इसके लिए था । मिट्ठी को न्याय दिलाने के लिए प्रतिनिधि मंडलों के द्वारा जिला अधिकारी के प्रतिनिधि अपर समाहर्ता ,आपदा को पांच सूत्री मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र इस प्रकार है:
1. फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी दोषियों को अभिलंब फांसी हो,
2.मिट्ठी के परिवार को सुरक्षा सुनिश्चित हो,
3. थाना प्रभारी जिससे लापरवाही के कारण लड़की की मृत्यु हो गई उस पर कठोर कार्रवाई हो,
4.अपराधियों के चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया जाए ताकि कोई ऐसा दुस्साहस फिर से ना करें,
5.अपराधियों के पूर्व किए संपत्तियों से अस्पताल बनाया जाए । इस कार्यक्रम में शिक्षक विवेक विश्वास ,चंदन सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा ,आशीष कुमार , एसके सिंह रवि कुमार सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार छात्र नेता गौतम सिंह, बंटी सिंह, प्रदुमन कुमार, विशाल ठाकुर, चिंटू कुमार समेत हजारों छात्र छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *