खबरें बिहार

इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर और पुष्पांजलि ने स्तनपान सप्ताह के चौथे दिन जागरूकता अभियान चलाया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर और पुष्पांजलि द्वारा स्तनपान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के चौथे दिन जुरन छपरा स्थित डॉक्टर रूपा के क्लीनिक पर स्तनपान सप्ताह मनाया गया। इसमें डॉक्टर रूपा ने महिलाओं को स्तनपान कराने के तरीकों और फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बच्चा के जन्म होने के एक-दो दिन माताओं को दूध कम होता है। ये दूध काफी पतला और पीला होता है। इसे कोलोस्ट्रम कहते हैं। यह बच्चे को की इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को 6 माह तक मां का दूध जरूर पिलाना चाहिए। इससे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहते हैं। एक तरफ मां को ब्रेस्ट कैंसर से बचाव होता है। दूसरी तरफ बच्चा में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की तरफ से सेक्रेटरी अंजना चौधरी, ट्रेजरर डॉली श्रीवास्तव, आईएसओ प्रीतिराज एडिटर निशा शर्मा, पास्ट प्रेसिडेंट सुधा सिंह वहीं पुष्पांजलि की तरफ से क्लब की अध्यक्ष रोशनी रहा है आईएसओ मेनका गुप्ता सेक्रेटरी नमिता प्रियम आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *