मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने कुलपति से वोकेशनल कोर्स में नामांकन की मांग की है विदित हो कि सभी विश्वविद्यालयों में वोकेशनल कोर्स बीबीए बीसीए इत्यादि में नामांकन प्रारंभ है तथा बिहार विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स में नामांकन ठप है इस मामले में संकेत मिश्रा ने बताया कि सीसीडीसी अमिता शर्मा से मिला उन्होंने बताया कि लगभग बीस वर्षों से सभी कॉलेज सेल्फ फाइनेंस मोड में इस कोर्स को संचालित करते आ रहे हैं तथा इसे विश्वविद्यालय के सभी विधाई समितियों से पास करा कर सरकार के पास अनुमोदन के लिए कई बार उपलब्ध भी कराया गया फिर भी नहीं किया जा रहा है और ऐसे में छात्र नामांकन को लेकर भटक रहे हैं छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने बताया कि सोमवार को कुलपति महोदय से मिलकर इस तमाम बातों को रख कर और उनसे अनुमोदन कराते हुए यथाशीघ्र नामांकन प्रारंभ करवाया जाएगा वैसे में बहुत सारे बच्चे दूसरे विश्वविद्यालय की तरफ रुख कर रहे हैं तथा बिहार विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र नामांकन को लेकर भटक रहे हैं मामला सरकार के तरफ से प्रोत्साहन राशि से संबंधित जुड़ा हुआ है जिसे सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन समझ कर,सुलझा कर अविलंब नामांकन प्रारंभ करें।
