मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। लक्ष्मी राजदेव इंटर कॉलेज पियर के सभागार में सिनिअर सिटिज़न कोंसिल के प्रखंड अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद ठाकुर के याद में सपोर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रंगीश ठाकुर के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसकार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने उनकी याद में उनकी स्मृतियों पर प्रकाश डाला। मौके पर राजेंद्र प्रसाद केन्दिय विश्वविद्यालय पूर्व वीसी डॉ गोपाल जी त्रिवेदी ने कहा कि श्यामनंदन प्रसाद ठाकुर जी के जाने से हुई क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है। उनके पद चिन्हों पर चलकर हम समाज में पुनः नए आदर्श स्थापित कर सकते है। उन्होंने कहा व्यक्ति जब दुनिया में आता है तो वो खुद रोता है और लोग हंसते हैं पर अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से ऐसे समाज को प्रभावित करता है कि दुनिया छोड़ते वक्त खुद तो हंसता है। देश समाज रोता है। वरिष्ट समाजसेवी अमरबाबू ने कहा श्यामनंदन प्रसाद ठाकुर जी के सपनो को हम सबलोग पूरा करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी रंगीश ठाकुर ने कहा कि उनकी कर्त्तव्य परायणता और विपरीत परिश्थितियों में खुद को कैसे अनुकूल रहते हुए सामाजिक कार्य किया जाता ये उनसे सीखना चाहिए। संघर्ष के बदौलत खुद को स्थापित कर , गाव की सेवा उन्होंने जिस प्रकार उन्होंने की वह युवाओं के लिए ये अनुकरनीय है। इस अवसर पर सिनिअर सिटिज़न कोंसिल के बीरेंद्र ब्रहमचारी, दिवाकर प्रसाद ठाकुर,रविरंजन कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, भाजपा नेता पंकज सिंह, पूर्व सरपंच देवेंद्र पांडेय, रँगीश ठाकुर, धीरज कुमार , अजय कुमार ठाकुर सहित महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।
