मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बिहार सिविल सोसाइटी के तत्वावधान में संचालित “प्रीपेड मीटर हटाओ पोस्टपेड मीटर लाओ” अभियान के कोर कमेटी की बैठक आज ब्रह्मपुरा स्थित पूर्व महापौर सुरेश कुमार के आवास पर हुई। सोसायटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नो सदस्यीय कोर कमेटी ने अभियान को आंदोलन में बदलने के विषय पर परिचर्चा किया और निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में उपभोक्ता आक्रोश मार्च; पुतला दहन एवं धरना- प्रदर्शन आदि का आयोजन किया जाएगा; जिसकी तिथियों का निर्धारण आगामी रविवार (28 मई 2023 की संध्या 3:00 बजे से) श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट भवन के सभागार में आयोजित आमसभा एवं जनसंवाद में सर्वसम्मति से तय किया जाएगा। रविवार को आयोजित आमसभा को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर बिजली उपभोक्ताओं से जनसंपर्क के साथ-साथ स्थानीय सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, उपमहापौर एवं वर्तमान तथा निवर्तमान वार्ड पार्षदों तथा पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने हेतु पूर्व महापौर सुरेश कुमार के नेतृत्व में अभियान को गति देने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में पूर्व मेयर सुरेश कुमार, भोला चौधरी, दिलीप कुमार, अर्जुन देव, प्रणव भूषण, परितोष कुमार सिंह, आचार्य चंद्र किशोर पाराशर आदि शामिल थे। उक्त जानकारी अभियान के मीडिया प्रकोष्ठ के सह संयोजक साकेत शुभम् ठाकुर ने दिया।
