खबरें बिहार

बाबा विशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर होगा सहस्त्र चंडी महायज्ञ

– 12-21 मई को होगा महायज्ञ, सफलता को लेकर बनी कमेटी
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। 12 मई से शुरू होने वाले नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारियों की समीक्षा एवं सफ़ल आयोजन के लिए रविवार को सोमनाथपुरी, मिठनसराय में महासभा बुलाई गई। अध्यक्षता यज्ञाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे ने की। बैठक के बाद महायज्ञ के संयोजक अधिवक्ता अरुण पाण्डेय ने बताया कि बाबा विशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। 11 मई को नगर भ्रमण के बाद यज्ञ मंडप प्रवेश व पंचांग पूजन होगा। 12-21 मई तक महायज्ञ होगा। 1008 दुर्गा सप्तशती पाठ होगा। चौबीसों घंटे हवन चलेगा। मौके पर राम कथा व रासलीला का आयोजन भी होगा। यज्ञ के दौरान हर दिन अनवरत भंडारा चलता रहेगा। शिवभक्तों के सहयोग से यह यज्ञ संपन्न होगा। इसके लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जा रही है। साथ ही इसमें मंदिर से जुड़े अन्य भक्तों का भी पूरा सहयोग रहेगा। महायज्ञ में तन-मन-धन से सहयोग देने के लिए लोग आ रहे हैं। सभी सनातनी, ग्रामवासियों एवं महायज्ञ समिति के सम्मानित सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे इस महायज्ञ के सफ़ल आयोजन के लिए अपनी राय एवं सहयोग देने की कृपा करें। सहस्त्र चंडी महायज्ञ के आयोजन के लिए जिन संकल्पों को हम सभी ने लिया था, उसे पूरा करने में सबका सहयोग अपेक्षित है। बैठक में मुखिया इन्द्रमोहन झा, पं.अभिषेक चतुर्वेदी, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक शंभूनाथ चौबे, मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक, पं.राम कुमार मिश्र, पं.शत्रुघ्न पाण्डेय, समोद राम, विकास कुमार, अरुण कुमार राम, पंडित साकेत, चुटुन तिवारी, सुरेश सिंह, लाल बाबू सिंह, उमेश सिंह, जिला पार्षद लक्ष्मण सिंह, सुनील सहनी, विवेक कुमार, राकेश कुमार, शंकर सिंह मुखिया पति, बबलू राम, जितेंद्र साहनी, विक्रम सहनी, अवधेश सिंह आदि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *