

–भाजपा नेताओं ने सूनी पीएम मोदी के मन की बात
–30 अप्रैल को 100वें एपिसोड मे आमलोगो के सुझाव के लिए चलाएंगे अभियान
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 99वें एपिसोड भाजपा नेता प्रभात कुमार के आवासीय कार्यालय पर गरीबनाथ नगर मंडल के अध्यक्ष प्रणव भूषण मोनी की अध्यक्षता मे हुई।
प्रणव भूषण मोनी ने कहा कि अगले महिने 30 अप्रैल को होनेवाले मन की बात के 100 वें एपिसोड मे आमलोगो के सुझाव के लिए मंडल स्तर पर अभियान चलाया जायेगा।
भाजपा नेता प्रभात कुमार ने कहा कि मोदी जी के अंगदान देहदान और सौरऊर्जा की प्रेरक कहानी आमलोगों को प्रेरित करेगी जिस प्रकार से मोदी जी ने कहा कि 2022 के 5 हजार और 2022 मे 15 हजार अंगदान लोगो के अंगदान के प्रति जागरूकता का प्रमाण है।लोगो मे अंगदान और सौरऊर्जा के सदुपयोग को घर घर तक हम पहुंचायेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पवन दूबे,धीरज सिंह,राकेश तिवारी,आशीष राज सूरी,उदयशंकर सिंह नन्हे,साकेत शुभम,विवेक गौरव रौशन,अनुमान कुमार,बूमबूम गुप्ता आदि मौजूद रहें।