खबरें बिहार

अखिल भारतीय भगवान परशुराम परिषद के प्रधान कार्यालय परशुराम धाम बघनगरी में 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। अखिल भारतीय भगवान परशुराम परिषद के प्रधान कार्यालय परशुराम धाम बघनगरी में 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिस अवसर पर संगठन के बीते 14 साल पर चर्चा हुई और आने वाले 15 वर्ष में संगठन की रणनीति पर चर्चा हुई। वही परिषद के संस्थापक अवधेश मिश्रा ने बताया कि परिषद के मूल उद्योगों में एक सामूहिक यगोपवित संस्कार भी एक उद्देश्य था। जिसका इस वर्ष से आयोजन शुरू हो गया है। इस आयोजन को प्रतिवर्ष किया जाएगा। वही पूर्व प्राचार्य डॉ राम इकबाल शर्मा ने कहा कि ऐसा संगठन समाज के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि संगठन को और मजबूती देने का काम करें। वही पूर्व प्राचार्य अमरेंद्र ठाकुर ने कहा कि उपनयन संस्कार बड़ा मूर्तियों का प्रथम संस्कार होता है। यहां से शिक्षा प्रारंभ करने का एक समय माना गया है और उपनयन संस्कार हुए बालकों को उपनयन संस्कार के महत्व के बारे में बताया। साथ ही राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि यह समाज के लिए बहुत ही उपयोगी कार्यक्रम है। इसमें हम लोग का जितना सहयोग जिस रूप में चाहिए हम हर तैयार है। समय के हिसाब से परिषद हमसे संपर्क करें। वही संस्थापक सदस्य जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि संगठन हम लोग  14 वर्षों से चला रहे हैं और प्रत्येक वर्ष कुछ ना कुछ बेहतर करने का प्रयास करते हैं। वही डॉक्टर अनमोल मिश्रा ने बताया कि संगठन के मूल उद्देश्य को तो पूरा किया ही जा रहा है। इसके साथ समाज में दबे कुचले लोगों के बच्चे को मुफ्त शिक्षा दिलाने का भी काम संगठन करेगा। वही समाज के वैसे युवा जो रोजगार से विमुख है, उनको रोजगार भी दिलाने का काम संगठन करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि संगठन समाज के लाचार व्यक्तियों को जो संगठन से जुड़े हुए, उनका डॉ से सम्पर्क कर उनसे मुफ्त इलाज करवाया जाएगा। वही कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में विकास ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार गोलू, जिला उपाध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह, जिला महामंत्री रामपुकार राय, आचार्य विभूषण कवि कामेश्वर मिश्र घुमक्कड़, राकेश मिश्रा, सरपंच रमेश चंद्र मिश्रा,उमाशंकर मिश्रा, राम इकबाल मिश्रा, शिव चंद्र मिश्रा, अमूल्य मिश्रा, अजय मिश्रा, प्रिंस कुमार, नीलमणि मिश्रा, राम प्रसाद पांडे समेत बड़ी संख्या में प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *