खबरें बिहार

स्वास्थ्य आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वरीय शिशु रोग चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार के द्वारा मुफ्त चिकित्सा परामर्श दिया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। वार्ड 25 विकास समिति के तत्वावधान में  आमगोला मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी आवासीय परिसर में “स्वास्थ्य आपके द्वार” कार्यक्रम के अन्तर्गत केजरीवाल हॉस्पिटल के वरीय शिशु रोग चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार के द्वारा मुफ्त चिकित्सा परामर्श O से 10 वर्ष तक के बच्चों को दिया गया। इस कार्यक्रम में 100 बच्चों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श के अलावे, सभी जरूरत की दवाएं मुफ्त दी गई। इस कार्यक्रम में वरीय शिशु रोग चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने विशेष रूप से लोगों को “एक्युट इनसेफलाइटीस सिंड्रोम” ( A E S ) से बचाव के लिए बहुत सारी जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार सिन्हा ‘बुल्लू’ जी थे।
कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड विकास समिति, आमगोला , मुजफ्फरपुर के सदस्यों के द्वारा डॉ राजीव कुमार को पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। वार्ड विकास समिति के  डॉ. विनोद कुमार साहू ने शॉल ओढ़ाकर, राकेश पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर तो समिति के सभी सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर डॉ राजीव कुमार का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सुबोध कुमार साहू ने किया।
इस कार्यक्रम में 100 बच्चों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श के अलावे जरूरत की सभी दवाएं डॉ राजीव कुमार के द्वारा मुफ्त में दी गई। इस कार्यक्रम में विकास समिति के सदस्यों के अलावे श्री संजय कुमार, पंकज प्रकाश, दीपू जी, महेश शर्मा, मोहन सिंह, शतिश कुमार, पप्पू जी, रौशन कुमार, सुजीत कुमार, दिनेश दास, राजकुमार दास, रोहित श्रीवास्तव, संतोष रंजन समेत अन्य बहुत सारे लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *