मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। वेस्ट बंगाल बैडमिंटन एसोसिएशन कोलकाता के तत्वधान में योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 के युगल मुकाबले में अंडर 13 में मुजफ्फरपुर से बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए ने काव्या कश्यप ने रजत पदक जीतकर मुजफ्फरपुर के साथ-साथ पूरे बिहार को गौरवान्वित करने का काम किया है। मालूम हो कि वेस्ट बंगाल में 9 जनवरी को प्रतियोगिता का युगल फाइनल मैच राजस्थान के पांचवी वरीयता प्राप्त अंशुमान चौधरी एवं कन्दराप शर्मा और बिहार के प्रथम वरीयता प्राप्त काव्या कश्यप एवं मोहम्मद अब्दुल्लाह के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान के खिलाड़ी ने कड़े मुकाबले में 21-14, 23-21 के अंतराल से बिहार के खिलाड़ी को शिकस्त दे दी। वही इस संबंध में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी काव्या कश्यप ने कहा कि फाइनल नहीं जीतने का अफसोस है। यहां तक पहुंचने में मेरे पिता सुशांत प्रकाश का बहुत बड़ा योगदान है। मेरा सपना है कि ओलंपिक में भारत की ओर से स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन करूँ। साथ ही काव्या ने कहा कि उनकी प्रतिभा की असल पहचान उनके मुख्य कोच समरेश कुमार एनआइएस ने की। उनके संरक्षण में रहकर और बताए मार्गदर्शन पर चलकर अपने सपनों को साकार करने की ओर अग्रसर है। बधाई देने वालों में राजीव रंजन, सत्यम प्रकाश, वर्धन, नवीन कुमार, गुड्डू कुमार समेत समस्त बैडमिंटन खिलाड़ी और जिले के बुद्धिजीवियों शामिल हैं।
