खबरें बिहार

नवयुवक महालक्ष्मी गणेश पूजा समिति द्वारा मां काली की पूजा संपन्न, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। नवयुवक महालक्ष्मी गणेश पूजा समिति , अतरदह द्वारा मां काली प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद विधि-विधान से पूजा संपन्न हुई। इस दौरान मंत्रोच्चार व धूप-दीप के सुगंध से माहौल भक्तिमय हो गया।

आयोजन समिति के विकास कुमार गुप्ता ने कहा कि मां काली की पूजा तांत्रिक व वैदिक विधि से हुई। उन्होंने बताया कि मां काली के साथ मां लक्ष्मी व मां सरस्वती का आह्वान किया गया। पूजा के साथ 24 घंटे सप्तशती का पाठ शुरू हो गया। इस दौरान मां को खिचड़ी का भोग लगाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

पूजा में सहयोग करने वालों में राहुल दास , टिंकू चौहान, राज किशोर दास ,राजदेव पासवान, आकाश दास, विकास गुप्ता, राजेश दास, सुधीर तांती ,मुकेश कुमार आदि शामिल थे। पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

गौरतलब है कि पंडित सुशांत तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म में देवी काली को समर्पित यह पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। काली की पूजा महानिशिथ काल में करने का विधान है। शास्त्रों में मान्यता के अनुसार इसी दिन माता काली 64 हजार योगिनियों सहित प्रकट हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *