खबरें बिहार

एपीआई द्वारा फिजिशियन डे मनाया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिले के एपीआई द्वारा फिजिशियन डे मनाया गया। इसे लेकर  डॉ. ए. के. दास ने कहा कि 23 दिसम्बर 1944  को मद्रास में देश के कुछ चुनिंदा फिजिशियनस की बैठक हुई और एक संगठन की शुरुआत की गई। जिसे एसोसिएशन ऑफ फिजिशियनस ऑफ इंडिया नाम दिया गया ।

इस एसोसीएशन का मुख्य उद्देश देश भर के फिजिशियनस के ज्ञान का समवर्धन करना था और नये बदलाव से उन्हें परिचित कराना था । मेडिकल अनुसंधान एवं रिसर्च को पोषित करना एवं उनका समवर्धन करते रहना इस संस्था के सबसे प्रमुख आधार स्तम्भ है । इस अवसर पर जिले के प्रमुख फ़िज़िशयन को सम्मानित किया गया। इसमें  डॉक्टर कमलेश तिवारी, डॉक्टर बीबी ठाकुर, डॉक्टर टीके झा,  डॉक्टर नवल किशोर प्रसाद सिंह, डॉक्टर बीएन झा, डाक्टर एस के सारंगी, डाक्टर वाई एन गिरी, डाक्टर सी पी वर्मा आदि शामिल थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एपीआई मुज़फ़्फ़रपुर के ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर सतीश कुमार सिंह , सचिव डाक्टर नवनीत , राज्य के उपाध्यक्ष डाक्टर ए के दास एवं राज्य के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर शैलेंद्र कुमार ने महती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *