

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बेला स्थित शिव पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर में संगीतमय सकीर्तन अष्टयाम का आयोजन किया गया।जिसमेें विधिवत सभी देवी देवताओं का पूजन किया गया। पूजन के साथ ही हवन आरती कर्म के साथ पूर्णाहुति किया गया।
बताते चलें कि आज सुबह से ही मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक माता दुर्गा देवी का पूजन साथ ही राम दरबार हनुमानजी का पूजन पूरे दिन जारी रहा भक्तों का लंबा कतार देखने को मिला सभी भक्तों में हर्ष उल्लास का माहौल दिख रहा था हर हर महादेव जय माता दी जय श्रीराम के नारे मंदिर परिसर में गूंज रहा था। इसी के साथ भंडारे में सभी भक्त ने हिस्सा लिया भी यह आयोजन जगत कल्याण , महामारी रक्षा एवं सनातन धर्म की रक्षा हेतु किया गया। यह आयोजन मोहल्ले वासियों के सहयोग एवं अखंड भारत पुरोहित महासभा के नेतृत्व में किया गया था। इस आयोजन में मुख्य रूप से शामिल हुए।
महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक, मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य नीलमणि पाठक, आचार्य चंद्रमणि पाठक, पवन कुमार सिंह, ठाकुर जी, नूनू चौधरी, राधा चौधरी, राम तारक जी, सुमन जी, राजन कुमार, सूरज कुमार, नेहा कुमारी, विमल किशोर सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र ठाकुर, संजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।