खबरें बिहार

जिले के 37 अमृत सरोवरों सहित जिले के विभिन्न पोखरों पर स्वच्छता एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। पीएम मोदी के 72 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बारहवें दिन बुधवार को भाजपा नेताओं ,कार्यकर्ताओं ने जिले के 37 अमृत सरोवरों सहित जिले के विभिन्न पोखरों पर स्वच्छता एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम किया।
इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी एवं शहरी मंडलों के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय साहु पोखर पर स्वच्छता, दीपोत्सव सहित आरती का आयोजन किया।
दीपों से जगमग साहू पोखर की अद्भुत छटा ने दीपोत्सव एवं आरती को देखने आए लोगों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना से तालाबों को नया जीवनदान मिलेगा. वहीं रोजगार के दृष्टिकोण से गांव-गांव में मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को भी भरपूर काम मिलेगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आठ वर्ष पूर्व 2014 में सफाई अभियान की शुरुआत वाराणसी से की गई थी, जिसका व्यापक असर देश में देखने को मिला। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए भाजपा कार्यकर्ता उनके 72वें जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा मना रहें है। इसी के तहत अमृत सरोवरों सहित जल संरक्षण के दृष्टिकोण से हर जगह पोखर तालाबों पर सफाई अभियान चलाया गया और तालाब को स्वच्छ कर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन उद्देश्य को सार्थक करते हुए जलस्रोतों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी सचिन कुमार, महामंत्री धर्मेंद्र साहू, मनोज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष निर्मला साहु, अंजना कुशवाहा, जिला मंत्री संजीव झा ,आशीष पिंटू, प्रभात कुमार, आलोक राजा ,धनंजय झा ,विष्णुकांत झा, पुरुषोत्तम  पोद्दार , विवेक कुमार, फेकू राम, नंद किशोर पासवान, प्रणव भूषण मोनी, उदय सिंह नन्हे, रंजीत साहू, आनंद कुमार सिंह, रंजन ओझा, आनंद प्रकाश मिन्टू, आनंद राठौड़, पंडित राकेश तिवारी, राकेश पटेल, पवन दुबे, अमरेश विपुल, तारा गुप्ता, पवन बंका, साकेत शुभम, मृत्युंजय जीत पासवान, नंद किशोर ठाकुर, विशाल चौहान आदी लोगों की उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *