खबरें बिहार

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश के अनुसार मूल विषय स्वतंत्र भारत @75: सत्य निष्ठा से आत्मनिर्भता के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल खबरा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह (26 अक्टूबर 2021 से 1 नवंबर 2021) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शिक्षकों कर्मचारियों तथा छात्रों को शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि हमें अपने सार्वजनिक जीवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के दृढ़ निश्चय तथा कृतित्व को क्रियान्वयन करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है तथा छात्रों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज के एक अभिन्न अंग के रूप में स्थापित करना है।

अन्य वक्ताओं ने भी लौह पुरुष सरदार पटेल के द्वारा एक भारत अखंड भारत के सपनों को पूरा करने की गाथा का स्मरण कर भ्रष्टाचार एवं जागरूक भारत की परिकल्पना पर अपने विचार व्यक्त किए।स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और भ्रष्टाचार मुक्त समाज पर क्विज, वाद विवाद, चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम बाबू मिश्रा, अमित शरण,रमन मिश्रा, रंजीत कुमार, कमलेश कुमार, सुनील कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *