खबरें बिहार

वेटरन इंडिया और डाक्टर अरुण शाह फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से अपनी पाठशाला का शुभारंभ किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। वेटरन  इंडिया और डाक्टर अरुण शाह फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से शिवहारा चतरभुज गाँव के दलित बस्ती में समाज के अंतिम पायदान के परिवार के बच्चों के लिए “अपनी पाठशाला” का उद्घाटन हुआ। जिसमें प्रमुख रूप मे छत्तीसगढ के भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक संत कुमार पासवान,   प्रख्यात वरीय चिकित्सक डाक्टर अरुण शाह, बिहार बिहार विश्विद्यालय की प्राध्यापिका डॉक्टर वंदना और वेटरन इंडिया के अवकाश प्राप्त कुमार मदन और अनेक भूतपूर्व सैनिकों के साथ गाँव के मुखिया औऱ भारी संख्या मे आए महिला और बच्चों ने भाग लिया।  कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पढ़ना, लिखना और साक्षर बनाना है। इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए अन्य बस्तियों  मे समय समय पर और झुग्गी झोपड़ी  दलित बस्तियों में  भी “अपनी पाठशाला” का विस्तार किया जाएगा। इस कार्यक्रम को पूरी तरह से डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन ने आर्थिक सहयोग दिया।
साथ ही सभी उपस्थित माताओं को विश्व ओआरएस सप्ताह के अंतिम दिन डॉक्टर अरुण  शाह ने बच्चों में कय दस्त जानलेवा  बीमारी के बारे में जानकारी दी और  उससे बचने  के उपाय और उसका घरेलु  इलाज  जैसे ओआरएस, जिंक प्लस आहार का महत्व और  जानकारी दी गई। सभी उपस्थित महिलाओं को डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन  कीं ओर से सांकेतिक एक  ओआरएस का पैकेट, जिंक सिरप की एक बोतल और एक लाइफ बॉय साबुन का वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *