

–छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का किया ऐलान
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय की स्थिति दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है.बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग समेत सभी विभाग का हाल वही है वही विश्वविद्यालय के कुलपति 6 माह से अपने बिस्तर से नहीं उठ पाते हैं और सिर्फ फिनेंशियल खाता बही पर साइन कर माल निकालने में लगे हैं वहीं छात्रों में त्राहिमाम मचा है उनके भविष्य को लेकर देखने वाला कोई नहीं है इतना ही नहीं कुलपति ने अपने आप को सुरक्षित करने हेतु विभिन्न पदों पर तानाशाह अधिकारी को भी नियुक्त कर रखा है जिससे छात्रों को कोई सुनने वाला है, ना उनकी बातों को कोई समझने वाला है छात्र आते हैं परेशान होकर जाते हैं यदि वह चाह कर भी कुलपति से मिलना चाहे तो वह कुलपति से नहीं मिल सकते हैं वही उनके आवासीय कार्यालय में उनके अन्य अधिकारी व वसूली अधिकारी उनके बेडरूम तक जाकर मिलकर माल निकालने वाले दस्तावेज पर उनका हस्ताक्षर करवाते हैं।
ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा ने कहा की कुलपति या तो कार्यालय में आकर बैठे या अपनी अस्वस्थता बताते हुए अपने पद से स्वयं इस्तीफा दें यदि ऐसा नहीं होता है वह एक अभियान चलाकर बिहार विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले तमाम जिलों के सांसद विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि से मिलकर उनके खिलाफ आंदोलन की मुहिम छेड़ेंगे।