खबरें बिहार

जलपुरुष डॉ राजेंद्र सिंह सामुदायिक विकेंद्रित जल प्रबंधन पर 28 मई को करेंगे संवाद

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। लगातार बढ़ते हुए जल प्रदूषण और संकट पर समाधान के लिए 28 मई रविवार 10:00 बजे दिन में राम दयालु सिंह महाविद्यालय के श्रीकृष्ण सभागार में मैग्सेसे सम्मान से सम्मानित जलपुरुष डॉ राजेंद्र सिंह बुद्धिजीवियों, प्राध्यापकों, छात्रों और संवेदनशील नागरिकों से जल संकट के कारण और निवारण पर संवाद करेंगे। स्वराज्य पर्व के परिप्रेक्ष्य में जल स्वराज्य पर यह चर्चा खत्म होते हुए तालाब, झील तथा सूखती और प्रदूषित होती हुई नदियों के अस्तित्व संकट को केंद्र में रखकर होगी। पूरे संसार में वैज्ञानिकता के साथ जल पर संवाद करने के लिए डॉ राजेंद्र सिंह को बुलाया जाता है। इन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि कई प्रांतों तथा बिहार के नालंदा जिले में अनेक तालाबों का उद्धार किया और ग्रामीणों के बीच जल पंचायत लगाते हुए आने वाले जल संकट पर संवेदनशीलता के साथ विचार विमर्श किया। आयोजन की रूपरेखा और तैयारी की जानकारी देते हुए संयोजक डॉ संजय पंकज तथा अविनाश तिरंगा ने बताया कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास, दिल्ली तथा राम दयालु सिंह  महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में यह सेमिनार अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ पंकज ने बताया कि उत्तर बिहार कई नदियों के होने के बावजूद जल संकट से त्रस्त रहता है। बाढ़ के पानी को सुनियोजित ढंग से नियंत्रित करने का उपाय जल प्रबंधन के लिए अनिवार्य है। जल जीवन है यह कहना आसान है मगर उसका संरक्षण बढ़ती हुई अनर्गल महत्वाकांक्षाओं के बीच बहुत ही कठिन है। बूढ़ी गंडक को डॉ राजेंद्र सिंह सेमिनार के बाद नजदीक से देखेंगे और सरकार तक उसकी बाबत जानकारी पहुंचाएंगे। डॉ राजेंद्र सिंह बिहार पहुंच चुके हैं वे पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, वीरपुर सुपौल तथा अन्य जगहों पर ग्रामीणों, जल वैज्ञानिकों तथा प्रशासन और मीडिया के बीच अपनी बात रखेंगे। न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार तथा आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा के सौजन्य से मुजफ्फरपुर के लिए यह एक संवेदनशील और मजबूत पहल है। जल केंद्रित निबंध, संभाषण और पेंटिंग्स के लिए छात्रों को मंच से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए बढ़-चढ़कर लगे हुए लोगों में समाजसेवी नंदकिशोर निराला, मुकेश त्रिपाठी, अखिलेश राय, रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू, अनुराग आनंद, चैतन्य चेतन, रामप्रवेश सिंह, डब्लू चौधरी, विभेष त्रिवेदी, नंदकुमार गणेश प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, राजेश चौधरी प्रमोद आजाद डॉ कुमार विरल, डॉ मीनू कुमारी आदि महत्वपूर्ण तथा अग्रणी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *