

–आगामी कार्यक्रमो की तैयारी को लेकर महाकाल सेवा दल की हुई बैठक
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। सरैयागंज स्थित जलान औषधालय भवन मे महाकाल सेवा दल के कार्यालय पर संस्था की बैठक आगामी कार्यक्रमो को लेकर बैठक हुई जिसमे सर्वसम्मति से तय हुआ कि प्रथम श्रावणी सोमवारी के एक दिन पूर्व 17 जुलाई को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सिकंदरपुर नदी घाट से शहर के विभिन्न मार्गो तक होते हुए बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचेगा।साथ ही 18 जुलाई प्रथम सोमवारी से दल के स्वयंसेवक कांवरिया सेवा व्यवस्था मे लगेंगे।
स्वयंसेवक विधि-व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वाॅकी-टाॅकी से लैस होंगे तथा सभी सदस्य तथा पदाधिकारी श्रावण मे निष्ठा से सेवा करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता आकाश चौधरी ने किया।इस दौरान संरक्षक प्रभात कुमार,नथुनी पटेल,अजीत पटेल,अमरनाथ चौधरी,सुशांत कुमार,आकाश कुमार,कुणाल पटेल,कुणाल श्रीवास्तव,राम जी,सुधीर कुमार,कन्हाई चौधरी,रौनक चौधरी,मनीष चौधरी,नेहाल चौधरी,सुरज राज,कृष्णा कुमार,अमित,शिवम,इंद्र,रौशन,अमृत,दीपक,मीडिया प्रभारी,आकाश सिंह राजपूत सहित दर्जनो स्वयंसेवक मौजूद रहे।