खबरें बिहार

बंगलामुखी मंदिर के महंत अजीत कुमार श्रीवास्तव के निधन पर शौक की लहर

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। हाथी चौक स्थित बंगलामुखी मंदिर के महंत अजीत कुमार श्रीवास्तव का रविवार सुबह निधन हो गया। करीब एक माह पूर्व महंत जी का ब्रेन हेमरेज हो गया था। जिनका उपचार पटना हॉस्पिटल में कराया जा रहा था। जानकारों के मुताबिक इलाज के दौरान उनके तबीयत में बहुत सुधार हो गया था। उन्होंने लोगों से  बातचीत भी करना शुरू कर दिया था। उक्त जानकारी बगलामुखी मंदिर के आचार्य वशिष्ठ तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि बीते 26 मार्च को महंत जी को तेज बुखार हुआ और उन्हें दोबारा पटना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान आज प्रातः महंत उनका निधन हो गया।
आचार्य वशिष्ठ तिवारी के मुताबिक 1934 भूकंप से पहले उनके परदादा के समय से महंत की परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। दादा, पिता उसके बाद महंत अजीत कुमार श्रीवास्तव ने महंत का पद संभाला। वह अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर गए है। बड़े पुत्र का नाम करण श्रीवास्तव,
छोटे पुत्र का नाम देवराज श्रीवास्तव एवं पुत्री का नाम सुधा देवी हैं। जिनका बीते वर्ष  शादी संपन्न हुआ था।
महंत अजीत कुमार श्रीवास्तवजी ने पूर्व में ही अपने छोटे पुत्र महंत देवराज श्रीवास्तव को मंदिर का उत्तराधिकारी बना दिया था। अब मंदिर के उत्तराधिकारी छोटे महंत देवराज श्रीवास्तव होंगे।
सनातन परंपरा के अनुसार वैदिक मंत्रों के साथ पहलेजा घाट पर उनको मुखाग्नि दी गई।
साथ ही अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभी ने 2 मिनट का मौन धारण किया एवं सभी ने एक साथ कहा की हम सभी के लिए यह जिला ही नहीं पूरे बिहार में अपूरणीय क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार के सभी लोगों को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करें।
ऑनलाइन शोक सभा में मुख्य रूप से शामिल हुए महासभा के वरिष्ठ संरक्षक पंडित शंभूनाथ चौबे, अंतरराष्ट्रीय संरक्षक बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक महासभा के सचिव आचार्य संजय तिवारी , महासभा के वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर आचार्य चंदन उपाध्याय महासभा के वरिष्ठ सदस्य आचार्य ब्रजेश तिवारी, महासभा मीडिया प्रभारी पंडित प्रियरंजन मिश्र महासभा कोषाध्यक्ष आचार्य अमित तिवारी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *