खबरें बिहार

नगर भ्रमण के साथ ही हनुमत प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ

वैशाली (वरुण कुमार)। जिले के भगवानपुर प्रखंड के हरिबंसपुर गांव मे भगवती स्थान में चल रहे प्राण- प्रतिष्ठा यज्ञ में हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इसके पहले नगर भ्रमण में रथ, हाथी, घोड़ा, बैंड, बाजा, के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन शामिल हुए। यज्ञाचार्य सुजीत शास्त्री (मिठ्ठू बाबा), आचार्य अवधेश पांडेय,पंडित सुरज शास्त्री,पंडित सोनु शंकर पाण्डेय, पंडित रामप्रवेश मिश्रा ने पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ भगवान का प्रतिमा स्थापित करवाया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का महा अभिषेक एवं श्रृंगार आरती किया गया। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद वहां के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने भगवान का पूजन किया।यज्ञ यजमान विरचंद कुमार ने बताया कि यज्ञ के समापन के बाद महा भंडारा का भव्य आयोजन किया गया है।अजीत कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के समापन के उपलक्ष्य मे शनिवार से अष्टयाम का आयोजन किया गया है। यज्ञ को सफल बनाने मे विरचंद कुमार, अजीत कुमार, योगेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश सिंह, डाक्टर राजीव, डाक्टर सतीश, डाक्टर देवेंद्र,ब्रजेश, विकास, मिथलेश चौधरी, सहित समस्त ग्रामवासी तत्पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *