खबरें बिहार

अक्षय तृतीया पर सुबह 11:45 से रात्रि 12: 08 तक खरीदारी का शुभ मुहूर्त

–स्वयं सिद्ध मुहूर्त मानी गयी है अक्षय तृतीया, मांगलिक कार्यों के लिए शुभ दिन
मुजफ्फरपुर(वरुण कुमार)। इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को  मनाई जायेगी।पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस तिथि को जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं,उनका अक्षय फल मिलता है, इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, लेकिन वैशाख माह की तृतीया तिथि स्वयं सिद्ध मुहूर्तों में मानी गई है। आचार्य सुजीत शास्त्री (मिट्ठू बाबा) ने कहा कि अक्षय तृतीया सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी विशेष महत्व रखता है। इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे गृहप्रवेश, वस्त्र- आभूषणों,घर,भूखंड,वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। इस दिन दान देने, पूजन करने से अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
भविष्य पुराण के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सतयुग एवं त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था। भगवान विष्णु के 24 अवतारों में भगवान परशुराम, नर- नारायण एवं हयग्रीवआदि तीन अवतार अक्षय तृतीया के दिन ही पृथ्वी पर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *