खबरें बिहार

दस विध स्नान एवं कलश यात्रा के साथ ही प्रारंभ हुआ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ

वैशाली (संवाददाता)।  जिले के भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर गांव में पंच दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुरुआत बुधवार को जल यात्रा एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ की गई। जल यात्रा में 501 कन्याएं सतपुरा शिव मंदिर से कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंची। यज्ञ स्थल पर यज्ञाचार्य सुजीत शास्त्री (मिठ्ठू बाबा), पंडित सूरज शास्त्री,पंडित रामप्रवेश मिश्रा, पंडित अवधेश पांडेय, पंडित सोनु शंकर पाण्डेय ने सामूहिक वैदिक मंत्रोंचार से कलश स्थापना करवाया। उसके बाद पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश का कार्य किया गया।

यज्ञाचार्य सुजीत शास्त्री (मिठ्ठू बाबा) ने कहा यज्ञ करने से वर्षा होती है ,वर्षा से अन्न होता है उनसे सबकी रक्षा होती है ,अतः यज्ञ करना चाहिए इस संसार में यज्ञ से श्रेष्ठ कोई दूसरा काम नहीं है ।इसलिए श्रद्धा और भक्ति भाव पूर्वक यज्ञ करें। भगवान भाव के भूखे होते हैं, जो प्राणी अपनी अंतरात्मा से भगवान को पुकारता है भगवान सदा उसका रक्षा करते हैं। भगवान धर्म के प्रति मूर्ति होते हैं। कहा गया है धर्मो रक्षति रक्षित: अर्थात धर्म की जो रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है।

कलश यात्रा में विरचंद कुमार, अजीत कुमार,योगेंद्र सिंह,अरविंद सिंह, दिनेश सिंह,डॉक्टर देवेंद्र, गुलशन कुमार, डॉक्टर सतीश,डॉक्टर राजीव,ब्रजेश कुमार,मिथलेश चौधरी,महेश सिंह,नवीन कुमार सहित हजारों की संख्या मे ग्रामीण एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *