खबरें बिहार

कैप्टन निषाद फाउंडेशन ने मेधावी छात्र को किया पुस्कृत

– पूर्व मंत्री कैप्टन जयनारायणा निषाद की जंयती पर समारोह
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। कैप्टन निषाद फाउंडेशन की ओर से “मेगा परीक्षा सह सम्मान समारोह” का आयोजन रामदयालु सिंह महाविद्यालय परिसर स्थित श्री कृष्ण सभा भवन में आयोजित की गई थी। वंचित जमात के नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की जयंती पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों के लिये आयोजित मेगा परीक्षा सह सम्मान समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित 10 विद्यार्थियों को  टैबलेट और द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित 10 बच्चों को साइकिल देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। इसमें शामिल 80 प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र के साथ सांत्वना पुरुष्कार दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भगवान लाल सहनी ने कहा कि समाज के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने में निषाद फाउंडेशन भी भूमिका सराहनीय है। उन्होंने पूर्व मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद की जीवीन पर चर्चा करते हुए कहा कि वह समाज के सच्चे हितैषी थे। उनके अधूरे काम को उनके पुत्र सांसद अजय निषाद आगे बढा रहे है।
मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद जी ने कहीं उन्होंने कहा की “भरोसे का दूसरा नाम अजय निषाद है” मैं वही बोलता हूं जो करता हूं, यही कारण है कि पिताजी के मृत्यु के बाद भी मुजफ्फरपुर के महान जनता ने स्वजातीय उम्मीदवार होने के बाद भी मुझे 4 लाख से अधिक वोटों से जिताया। राजनीति मेरा पेशा नहीं बल्कि सेवा है । वंचितों और समाज की सेवा के लिए पिताजी की याद में मैंने “कैप्टन निषाद फाउंडेशन” के नाम से एक गैर सरकारी संगठन का गठन किया है। यह संगठन समाज के बीच हमेशा रचनात्मक काम करती है। उसी कार्यक्रम के तहत पिछले दिनों जिला के सभी 16 प्रखण्डो के मेधा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था, उन परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों का आज सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश से आये आनंद निषाद , भाजपा नेत्री नीलम साहनी , कैप्टन कमलेश साहनी, ललन साहनी , आशुतोष सिंह , निषाद सेना के संरक्षक मुकेश निषाद , किशन चौधरी  ने सभा को संबोधित किया एवं कैप्टन साहब के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच संचालन मुन्नीलाल सागर ने की। इस अवसर गायघाट से लालबाबू साहनी , मीनापुर से तेज नारायण साहनी , पूर्व प्रमुख केदार साहनी , प्रदेश भाजपा नेता डॉ. प्रो. हरि शंकर भारती , अजय मेहरा , लालबाबू साहनी , वीरचंद्र प्रसाद , रत्नेश श्रीवास्तव , दीपक राम , दिनेश पासवान, प्रयाग साहनी , धनंजय सिंह, डॉ. रमा शंकर साहनी , भोला भाई, अजय चंद्रवंशी , विक्रम जय नारायण निषाद , प्रेम सिंह , दिलीप  , अजीत कुमार जसहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *