

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। राज्य के पूर्व मंत्री व भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने देश में औषधि क्षेत्र के जाने-माने उद्योगपति, प्रखर समाजसेवी, सांसद महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महिंद्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है । ई० कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि किंग महिंद्रा न केवल एक बड़े उद्योगपति थे , बल्कि एक प्रखर समाजसेवी भी थे । उन्होंने देश के पैमाने पर औषधि निर्माण के क्षेत्र में जो प्रतिष्ठा हासिल किया था वह अविस्मरणीय रहेगा। इतना ही नहीं महेंद्र बाबू समाज के बेरोजगारों को रोजगार देकर जो मिसाल कायम किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
हम अपनी ओर से एवं भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट की ओर से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं । वही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर अपने चरणों में उन्हें स्थान दें। साथ ही शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने का शक्ति प्रदान करें।