मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। पटना में आयोजित इंडियन डेंटल एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर श्रीप्रकाश कुमार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा कोरोना के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों एवं दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि श्री प्रकाश कुमार इंडियन डेंटल एसोसिएशन के मजाक ओसाका के कुलसचिव रह चुके हैं एवं वर्तमान में समिति के सदस्य है। इस कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप विधायक देवेश कांत प्रसाद, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अमोल कुमार सिंह, एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष डॉ. मोहित कुमार, सचिव डॉ. कुमार मानवेंद्र एवं राज्य के विभिन्न जिले के राज्य स्तरीय समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
