खबरें बिहार

भीम सैनिक दल ने भारत संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी की 133 वी जयंती मनायी

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। भारत संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी की 133 वी जयंती  धूमधाम से भीम सैनिक दल ने समाहरणालय परिसर अंबेडकर पार्क में भव्य रूप से  प्रतिमा पर मालार्पण किया। जिसका नेतृत्व भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक चंदन कुमार पासवान किए और समाहरणालय सभागार में जंयती समारोह में भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक चंदन कुमार पासवान ने कहा बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों को जन तक पहुंचाने के लिए सभी संकल्पित होना होगा और बाबा साहब अम्बेडकर ने जो भारत को बहुत बड़ी ग्रंथ दिए जो भारतीय संविधान हैं। जिस संविधान के तहद सभी समाज और सभी वर्ग को न्याय और सभी आधिकार मिलाता हैं। इस लिए बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा निर्माण भारतीय संविधान को सुरक्षित रखने लिए आज के दिन हम सभी को संकल्पित होना चाहिए। भीम सैनिक दल के कार्यकर्ता द्वारा मुजफ्फरपुर के जिले में विभिन्न जगहों पर बाबा साहब अम्बेडकर की जंयती धूमधाम से मनाई। जंयती में भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक चंदन कुमार पासवान , अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव  ज्ञान मोहन   , मंजय पासवान , राम नरेश राम , केदार पासवान, अनिल कुमार, विकाश पासवान, आलोक कुमार,संजय रजक, , ललन पासवान, सूर्यमणि गौतम उर्फ चिंटू, रौशन चौधरी, मनोज पासवान , डब्लू कुमार,देवेंद्र राम, विकास पासवान, धनेश्वर पासवान , राजू पासवान , संजीव कुमार , सवारियां , एव समस्त अंबेडकरवादी  सामाजिक कार्यकर्ता जंयती में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *