खबरें बिहार

डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन की तैयारी पूरी

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। दरभंगा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी में गुरुवार से चार दिवसीय(4अप्रैल से 7अप्रैल )चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार जोन सी के सहायक क्षेत्रीय निदेशक सह विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि  वैदिक चेतना व चरित्र निर्माण शिविर विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। शिविर में बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां व प्रेरक प्रवचन व भजनों का प्रावधान किया गया है। इस शिविर के मुख्य अतिथि बाबा भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र राय होंगे । कार्यक्रम में  देशभर से आए प्रसिद्ध आर्य उपदेशक,संगीतज्ञ व वेद प्रचारक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर में डीएवी ‘सी’ तथा डीएवी जोन ‘जी’ के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थी इसमें वेदों के महत्व, प्रश्नोत्तरी, यज्ञ हवन तथा वैदिक मंत्रो का पाठ करते हुए समाज में एक नई क्रांति लाने की चेष्टा करेंगे। शिक्षा सेवा संस्कार डीएवी संस्था का मूल आधार रहा है  और यह कार्यक्रम इस मार्ग में एक और बढ़ता हुआ कदम हैं।शिविर के प्रथम दिन प्रात: सात बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसी दिन हवन, प्रवचन, भजन, चित्रांकन एवं कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. शिविर के दूसरे दिन वैदिक प्रश्नोत्तरी एवं आर्य समाज के नियम जैसी दो प्रतियोगिता आयोजित होंगी। अंतिम दिन ओम ध्वनि प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। शिविर में रोजाना व्यायाम एवं प्राणायाम के व्यावहारिक शिक्षा दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *