खबरें बिहार

डॉ विजया भारद्वाज की जन्मजयंती का हुआ आयोजन

–एक कुशल महिला चिकित्सक के साथ ही डॉ विजया भारद्वाज सामाजिक रूप से भी सजग और सक्रिय थीं : एच एल गुप्ता
एक सच्ची दोस्त, कुशल गृहिणी और सफल मां थीं डॉक्टर विजया : डॉक्टर एच एन भारद्वाज
मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। बथुआ नर्सिंग होम के सभागार में स्मृति शेष डॉ विजया भारद्वाज की जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी एच एल गुप्ता ने कहा कि एक चिकित्सक के रूप में डॉ विद्या भारद्वाज इस पूरे जनपद में लोकप्रिय थी। अपनी चिकित्सा सेवा के प्रति कर्तव्य निष्ठ रही डॉक्टर विजया पर्यावरण और जन स्वास्थ्य के लिए भी व्यापक सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रहीं। डॉक्टर एच एन भारद्वाज ने डॉ विजया भारद्वाज से जुड़े संस्मरणों को सुनाते हुए भावविह्वल स्वर में कहा कि वह एक सच्ची दोस्त, कुशल गृहिणी और सफल मां थीं, इसके साथ ही समाज के हर व्यक्ति के लिए चिंतित रहती थीं। वे सबके  स्वास्थ्य की व्यापक चिंता करती रहीं। उनकी स्मृति में डॉक्टर विद्या भारद्वाज रोटरी डायलिसिस सेंटर का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने विजया भारद्वाज की खुशमिजाजी और कार्य तत्परता की चर्चा करते हुए कहा कि वे जब भी मिलती थीं बहुत ही आत्मीयता के साथ मिलती थीं।उनकी चिंता में मूल्य, समाज, संस्कृति और देश रहता था।
इस स्मरण पर्व के अवसर पर उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और केक काटा गया। भाव व्यक्त करने वालों में डॉ सत्येंद्र ठाकुर, डॉ राजेश कुमार, समाजसेवी मुकेश त्रिपाठी, अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा, संजीव ठाकुर, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार सिन्हा, अजीत अग्रवाल, गीता ठाकुर, पूनम ठाकुर, डॉ सुभद्रा, अनामिका, डॉ प्रभात रंजन भारद्वाज, डॉ पीयूष भारद्वाज,डॉ अनुराधा, प्रांजल, कौस्तुभ,शिवांगी आदि प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *