खबरें बिहार

जय गुरुदेव रेजिडेंशियल विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया दसवां वार्षिकोत्सव

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। जय गुरुदेव रेजिडेंशियल विद्या मंदिर वारिसपुर में धूमधाम से मनाया गया दसवां वार्षिकोत्सव समारोह। इस अवसर पर  आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
 इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, संगीत,सामूहिक डांस,भाषण एवं संस्कार की गरिमा नाटक प्रस्तुत करके कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
  कार्यक्रम का शुभारंभ  आचार्य सुजीत शास्त्री (मिट्ठू बाबा) के  स्वस्तिवाचन एवं  पिंटू मिश्रा,प्रफुल्ल जी, मनोज सिंह मुखिया,डॉक्टर राज किशोर सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शांता नंद तिवारी, जाकिर हुसैन जी, एवं राजगीर राय  ने  सामूहिक रूप से  दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा जी ने किया  एवं मंच संचालन विद्यालय की छात्रा भावना कुमारी ने बखूबी निभाया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संजय सिंह,भाजपा नेता कुमार सौरभ, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष  किसलय किशोर जी, शिक्षिका निशा कुमारी,अनुपमा कुमारी,बबिता देवी,ज्योति कुमारी, अमृता कुमारी, के साथ-साथ काफी संख्या मिल उपस्थित थे। इस दौरान प्रिंट मीडिया-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के  पत्रकार बंधुओ को लालगंज के भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया।
निशांत रंजन एवं शिवांक शांडिल्य के गायन से सभी उपस्थित  अतिथि महोदय एवं अभिभावकगण आश्चर्यचकित हो गये।सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *