खबरें बिहार

ब्रम्हर्षि विकास संगठन कार्यसमिति की बैठक संपन्न

–सामाजिक समन्वय से  सहयोग ही विकास के मूल मंत्र
–प्रमुख निर्णय-चलो गांव की ओर
मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। ब्रम्हर्षि (भूमिहार) समाज में सभी प्रबुद्ध एवम सक्षम लोग है,लेकिन किसी न किसी कोने में कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हे सहयोग और समन्वय की जरूरत है।
समाज में इतने संगठन बने और बिगड़े की विश्वसनीयता कटघरे में  आ गई।
फिर भी कुछ विश्वसनीय व्यक्तित्व के धनी समाज के लोगो ने हिम्मत नही हारी और पुनः एक गैर राजनीतिक संगठन बनाने का निर्णय लिया।
परंतु संगठन की विश्वसनीयता तभी बढ़ेगी जब आपके सहयोग से  संगठन भी दो चार कदम चलना शुरू कर दे।
चंद समय पहले गठित संगठन ने समाज के लिए अभाव के कारण शिक्षा से वंचित और मेधावी के लिए उचित और मुफ्त शिक्षा देने का कार्यक्रम शुरू किया।
आज समाज के लगभग 25 बच्चे इसका उचित लाभ ले रहे है।
25 जून2023 में स्वामी     सहजानंद सरस्वती के पुण्य तिथि कार्यक्रम में सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए समाज के समक्ष लाया गया था।
अब संगठन ने आज के बैठक में निर्णय लिया है कि  _
1)समाज बीच  गांव  एवम शहर के विभिन्न मुहल्लो में जाकर  समन्वय बैठक करना और सदस्यता बढ़ाना।
2) समाज के बीच बैठक में विभिन्न मुद्दों पर जैसे _ बच्चो की उचित पढ़ाई,रोजगारोन्नमुख पढ़ाई,रोजगार सृजन, बच्चो को खेल कूद से जोड़ना  और विभिन्न खेलों का टीम गठित करना,बच्चो को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए आवश्यक व्यवस्था करना।इत्यादि।समाज को संगठन कहा और कैसे सहयोग कर सकती है चर्चा कर निर्णय लेना।
3) संगठन के कार्यों में समाज का सहयोग सुनिश्चित करना।
4)25  जून से पूर्व 15 ग्रामों में बैठक करने का निर्णय हुआ।
5) सदस्यता शुल्क रू 100 एक वर्ष के लिए,एवम सहयोग राशि प्राप्त करने का निर्णय हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *