खबरें बिहार

सुधांजलि में प्रेम गीत के हस्ताक्षर गीतकार शिवदास पांडेय का 88 वां जन्म जयंती समारोह मनाया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। सुधांजलि में प्रेम गीत के हस्ताक्षर गीतकार शिवदास पांडेय का 88  वा जन्म जयंती समारोह मनाया गया ।अध्यक्षता करते हुए डा महेंद्र मधुकर ने कहा कहा कि शिवदास पांडेय गीतकार के साथ साथ एक महत्वपूर्ण गद्यकार भी थे। उनकी रचनाओं में जीवनमूल्यों की शुभकामनाएं निहित हैं।
सुरंगमा की निदेशिका डा पुष्पा प्रसाद ने अपना गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुंबई से उनकी छोटी पुत्री भावना तथा उनकी दो नतनी इशी और आद्या ने उनके प्रिय गीत का पाठ किया।
डा. विजय शंकर मिश्र ने कहां की शिवदास पांडेय गीतकार के रूप में अनंत काल तक याद किए जाते रहेंगे। उनकी प्रतिभा उदात्त और सदैव मुखर थी। उनकी सुपुत्री डा वंदना विजयलक्ष्मी ,नाती विशाख ने शिवदास पांडेय के गीतों को संगीतमय प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर डा शिवगतुल्लाह हमीदी,अविनाश कुमार, डा तारण राय,मिलन, डा अरुण कुमार सिंह एवं अन्य शुभचिंतकों  ने शिवदास पांडेय को याद किया। डा शारदा चरण एवं उदय नारायण सिंह ने अपनी स्वरचित कविता से शिवदास पांडेय को उनके जन्म दिन पर याद किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बी. एन. तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *