खबरें बिहार

आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा मुजफ्फरपुर एवं वैशाली में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर चिकित्सीय परामर्श दिया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। तुर्की स्थित आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा मुजफ्फरपुर एवं वैशाली के विभिन्न गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है।
आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा बखरा, सरैया, मांगनपुर, मोहम्मदपुर चकिया में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर सैकड़ो लोगों का इलाज किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर के बाद जिनको भी जांच सहित अन्य चिकित्सीय परामर्श का जरूरत था। उन्हें बस से कॉलेज में लाकर सस्ते दरों पर जांच एवं ऑपरेशन किया गया।
कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि यहां तीन बैच में 450 छात्र-छात्रा एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हैं। यहां पढ़ाई के साथ-साथ चिकित्सीय सुविधा की भी पूरी व्यवस्था है।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर में मेडिसिन, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, स्त्री रोग, बच्चा विभाग, आंख एवं दांत विभाग के चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी के साथ शिविर में लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श देते हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार का ऑपरेशन मात्र ₹1500 में किया जाता है। आयुष्मान कार्ड धारी मरीज को भोजन के साथ मुफ्त में इलाज होता है।
स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर अमोघ कुमार, डॉक्टर सुमित कुमार, डॉक्टर अर्चना कुमारी, डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार, डॉक्टर सुहानी, डॉक्टर जयंत झा प्रमुख रूप से शामिल थे। चिकित्सा कर्मी में विनीता यादव, प्रीति कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, माधव प्रसाद, नीतू झा, हरिनारायण पांडे प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *