खबरें बिहार

अप्पन पाठशाला के बच्चे अब संस्कृत में करेंगे संवाद

–संस्कृत से होगा संस्कारों का विकास
मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। मुक्तिधाम स्थित अप्पन पाठशाला में 1 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में बच्चों के सीखाने लिए सात  उपविषयों का निर्धारन किया गया  हैं। जिसमे आरंभिक ज्ञान, वस्तु नाम परिचय,अपना  परिचय, गीत,क्रीड़ा शास्त्रों से प्रश्नावली संस्कृत संभाषण ।
पाठशाला संस्थापक संचालक सुमित कुमार ने कहा समाज का प्रत्येक व्यक्ति जब तक संस्कृत भाषा से परिचित नहीं होगा तब तक वह अपनी संस्कृति और सभ्यता के मूल तत्वों से परिचित नहीं हो सकता इस उद्देश्य के पूर्ति हेतु अप्पन पाठशाला में विशेष दश दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया गया जा रहा है।
इस शिवर के उद्घाटन  प्रो० दया शंकर तिवारी अप्पन पाठशाला के संस्थापक सुमित कुमार और अंकुश कुमार झा ने किया इस शिविर के प्रमुख शिक्षक संस्कृतभारती महानगर विस्तारक अंकुश कुमार झा ने बताया।
भारतीय संस्कृति एवं संस्कृत भाषा के संरक्षण तथा प्रचार प्रसार हेतु संस्कृत भारती 1981 ई से संपूर्ण भारतवर्ष में एक आंदोलन के रूप में कार्य कर रही है  हम लोग इसी को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका मात्रा निभा रहे हैं । इस शिविर शिक्षक आचार्य अखिलेश कुमार शास्त्री रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *