मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के द्वारा मुक्तिधाम में स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ने और खाने का सामान वितरण किया गया।

मुक्तिधाम में गरीब बच्चों की पाठशाला शुरू हुई है। जिसमें मुफ्त में बच्चों को पढ़ाया जाता है। वही बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, शार्पनर, पेंसिल बॉक्स और बिस्किट का पैकेट दिया गया। आईएसओ प्रीति राज के द्वारा पढ़ने का सारा समान स्पॉन्सर किया गया।

इनर व्हील के शताब्दी साल होने के करण 100 बच्चों के बीच रबर, कटर, कॉपी, पेंसिल बॉक्स और बिस्किट के पैकेट बाटें गए।

इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष रीना सिंह, अंजना चौधरी, प्रीति राज और मुक्तिधाम से अशोक कुमार और शिक्षक सुमित कुमार मौजुद थे।