मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। स्वामी सहजानंद स्मृति किसान भवन भगवानपुर के सभागार में संगठन के अध्यक्ष शंभू शरण ठाकुर की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामदयालु बाबू की 78 वी. पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर संगठन के सभी पदाधिकारियों के द्वारा धूमधाम से मनाई गई।
संगठन के संरक्षक हरिराम मिश्रा ने बताया कि देश की आजादी लड़ाई में बिहार के गौरव एवं मुजफ्फरपुर के लाल में अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से देश में अपनी छवि को स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराया उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपूरणीय योगदान देकर शिक्षा जगत में शिक्षा पुरुष के रूप में स्थापित हुए।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत संजीव ओझा ने स्वर्गीय राम दयालु बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशेष रुप से प्रकाश डाला।
पुण्यतिथि के अवसर पर सभा में नवल किशोर शर्मा, मिथिलेश ठाकुर, सुशील कुमार शाही, सुनील कुमार मिश्रा, वरुण कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
