खबरें बिहार

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जन समुदाय के द्वारा सभा का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी राम दयालु नगर मंडल क्षेत्र के आम गोला स्थित ज्ञान कला केंद्र लेन में महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बैद्यनाथ पल्लव तुरहा के परिजनों के आवास पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जन समुदाय के द्वारा सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता परिमल कुमार ने करते हुए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक सुबोध तूरहा ने विस्तार से स्वर्गीय बैद्यनाथ पल्लव तुरहा जी की जीवनी को सभा के सामने रखा।
 इस अवसर पर उपस्थित बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने सभा में उपस्थित समुदाय से आग्रह किया कि लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन की आहुति देकर भारत को स्वतंत्रता दिलाई है इसे अब विश्व गुरु बनाने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः सरकार बनाने के कार्य में आवश्यक योगदान करें।
     कुढनी विधायक केदार गुप्ता ,मुजफ्फरपुर की सम्मानित महापौर निर्मला साहू ,उप महापौर मोनालिसा, पूर्व उपमहापौर विवेक कुमार ,लोकसभा संयोजक मुकेश चंद्रवंशी ,प्रमुख उद्योगपति भारत भूषण अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभू ने भी सभा को संबोधित किया।
     बैठक के उपरांत अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय जन समुदाय के अलावा उत्पल रंजन , सचिन कुमार , रवि कुमार, रामदयालुनगर मंडल के चुन्नू रजक, संजय कुमार सिन्हा, संगीना कुमारी,शुभेंदु सिन्हा, विकास गुप्ता, आकाश गुप्ता, रवि भूषण कुशवाहा, छोटू दास, चंदन साहू, शैलेंद्र कुमार ,मनोज शर्मा, रंजन ओझा एवं मातृशक्ति मंजू सिंह, कमलावती देवी ,अनिला देवी ,श्यामा अग्रवाल, सुंदरी देवी शामिल हुए।
      स्वर्गीय पल्लव जी के परिजनों विनय पल्लव ,विजय पल्लव, अजय पल्लव ,विजय कुमार ,विकास कुमार, तरुण कुमार, अनिल कुमार ,राजेश कुमार, वरुण कुमार, आकाश, प्रकाश,डॉ महेश चंद्र प्रसाद सहित अन्य लोगों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
     बैठक का संचालन राकेश पटेल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश रंजन तुरहा के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *