खबरें बिहार

अधिवक्ता माधव को मिली जमानत

–कोर्ट में गायघाट पुलिस की हुई किरकिरी
–अधिवक्ताओं ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के पचगछिया पिरौछा निवासी अधिवक्ता हरे कृष्ण कुमार उर्फ माधव को आज ए.डी.जे.-14 के न्यायालय द्वारा ज़मानत दे दिया गया है। सुनवाई के दौरान पूरे कोर्ट रूम में दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। अधिवक्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता रामशरण सिंह एवं वी.के.लाल ने पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान गायघाट पुलिस की काफी किरकिरी हुई। कारण कि पुलिस के द्वारा एक झूठी मनगढंत कहानी बनाकर अधिवक्ता माधव को जेल भेज दिया गया था। मौके पर अपर लोक अभियोजक संगीता शाही भी मौजूद थी। विदित हो कि अधिवक्ता माधव को गायघाट पुलिस ने थाना हाजत में बंद करके काफी बेरहमी से मारा व पीटा था तथा न्यायालय परिसर में हथकड़ी लगाकर घुमाया था, जिस मामले की जाँच मानवाधिकार आयोग में प्रक्रियाधीन है। मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। सुनवाई के दौरान जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा, अजय कुमार, राजीव रंजन, राहुल कुमार, संजय कुमार, मुकेश यादव, कवि कुमार, कमलेश कुमार, नवल प्रसाद सिंह, कुमार नविशान्त, रजी अहमद सिद्दीकी, शाइस्ता फातिमा, मो. आफ़ताब, मो. शमशेर, मो. सज्जाद आलम सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *