

मुजफ्फरपुर। राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ पांडे के सौ वीं जयंती के अवसर पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन को नई पीढ़ी के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पांडे का संपूर्ण जीवन संघर्ष, त्याग , तपस्या एवं परोपकार के लिए जाना जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि स्वर्गीय पांडे गरीबी में पैदा लेकर संघर्ष के बल अमीरी के क्षितिज को छूने का काम किया था। मुजफ्फरपुर शहर का आधुनिकरण, जिले में दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों का स्थापना, गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए मेडिकल कॉलेज का स्थापना, सच्चे जनसेवक के रूप में मुजफ्फरपु के जनमानस का सेवा कर उन्होंने एक बड़ा मिसाल कायम किया था। श्री कुमार ने कहा कि स्वर्गीय पांडे भले आज हम सबके बीच नहीं हैं फिर भी वे अपने ऐतिहासिक कृति के कारण सदैव अमर रहेंगे। उन्होंने आने वाले पीढ़ी के लिए स्वर्गीय पांडे के जीवन को अनुकरणीय बताया।साथ ही उन्होंने युवा वर्ग से अपील किया कि वे उनके जीवन का अध्ययन कर उनके संघर्ष को अपने आप में समाहित कर आगे बढें।