खबरें बिहार

सरैया में अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का उद्घाटन

सरैया (जनमन भारत संवाददाता)। अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य मानव स्वास्थ्य के साथ साथ पर्यावरण पर कचरे के प्रतिकूल प्रभावों को कम करना है। उक्त बातें रामपुर बल्ली पंचायत में शुक्रवार को लोहिया स्वस्थ बिहार अभियान के अंतर्गत आयोजित अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने कहा। समारोह का उद्घाटन बीडीओ, बीपीआरओ, जिला पार्षद, पूर्व प्रमुख व मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ ने कहा कि समाचार पत्र, डिब्बे, पॉलीथिन, राख, आवासीय कचरा आदि अपशिष्ट पदार्थों को इकट्ठा कर के सूखे कचरा को अलग व गीला कचरा को अलग दस्तविन में रखना है। सफाईकर्मी गाड़ी लेकर आएंगे और कचरा उठा कर ले जाएंगे। बीपीआरओ कृष्णदेव सिंह ने कहा कि अपशिष्ट प्रबंधन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें उत्पन्न होने वाले विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों का निपटान किया जाता है। ताकि मनुष्यों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े। समारोह को बीसी राकेश कुमार निराला, जिला पार्षद गायत्री जयसवाल, पूर्व प्रमुख कंचनमाला, मुखिया संघ के उपाध्यक्ष पंकज सिंह, मुखिया राकेश मालाकार, सरपंच विंदेश्वर राम, पंसस सतीश पासवान आदि ने भी संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता मुखिया महेश ठाकुर ने किया। समारोह के दौरान सफाई रथ को अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं मौके पर मुखिया राकेश मालाकार, सचिव सुरेश सिंह, पूर्व पंसस राजन चौधरी, शशिभूषण राय, राजीव रंजन ठाकुर, संतोष राठौर, दिनेश सिंह सहित आसपास के पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंसस आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *