खबरें बिहार

समाहरणालय में न्याय महाधरना का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। समाहरणालय में  न्याय महाधरना का आयोजन किया गया था।  जिस धरना में  मुजफ्फरपुर के ज्वलित घटना को लेकर बोचहा , मुजफ्फरपुर, एवं बेगूसराय की बेटी खुशी राज पासवान , इशी , मिठ्ठी को न्याय एवं हत्यारों को फांसी दिलाने के लिए महा धरना में समर्थन में  जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन भीम सैनिक , दल , महिला शक्ति मंच ,  दलित महिला अधिकार  मोर्चा एवं अन्य संगठन  हुए । जिसका नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया । मौके पर भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक चंदन कुमार पासवान ने  आक्रोश जताते हुए कहा कि  भाजपा की केंद्र सरकार और महागठबंधन की राज्य सरकार इस सभी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के घर पर बुल्डोजर बुलडोजर चलवाये एवं बोचहा की दलित बेटी खुशी राज पासवान हत्या काण्ड एवं बेगूसराय जिले की मिट्ठी की हत्या का उच्च स्तरीय जांच करते हुए स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दें एवं पीड़ित परिजन को एक सरकारी नौकरी एवं 50 लाख की मुआवजा दे सरकार एवं मुजफ्फरपुर की बेटी इसी अपराहन कांड को उच्च स्तरीय जांच करा कराई जाए एवं आरोपियों को जेल के सलाखों में डाली जाए एवं फांसी की सजा दी जाए ।  भीम सैनिक दल के राष्ट्रीय संयोजक चंदन कुमार पासवान ने  आक्रोश जताते हुए कहा कि पूरे देश में  पूरे राज में केवल महिला  और  बेटी की हत्या बलात्कार की जा रही है चाहे वह मणिपुर  राज्य का मामला हो चाहे वह बोचहा खुशी राज पासवान या इसी अपरहन  मुजफ्फरपुर,चाहे वह बेगूसराय  10 वर्षी बच्ची मिठ्ठी बलात्कार एवं हत्या कांड हो एवं वह जहां कि मामला हो दरभंगा कि मामला हो चाहे कई अन्य जिलों का मामला हो एवं बोचहा की दलित बेटी खुशी पासवान कांड को लेकर कहा कि जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर 4 दिन के अंदर सर्वशी हॉस्टल मुजफ्फरपुर को बुल्डोजर से ध्वस्त  नहीं किया गया तो चरणबद्ध मुजफ्फरपुर जिले में दलित समाज के द्वारा बहुत बड़ी आंदोलन की जाएगी । धरना में उपस्थित भीम सैनिक दल संगठन अरुण पासवान , अजित कुमार , गुलशन पासवान , प्रमोद पासवान, अमित कुमार  राम, बिपिन कुमार , परमानंद पासवान , रिंकू देवी ,  रवि रंजन पासवान , मंजय पासवान ,अर्जुन पासवान, एवं मैं धरना में तमाम संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं में महिलाओं ने भाग लिया एवं जाप के सभी नेतागण सभी ने धरना में  भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *