खबरें बिहार

इनरव्हील क्लब ऑफ लिच्छवी ने लेप्रोसी मिशन में खाने के पैकेट का वितरण किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। इनरव्हील क्लब ऑफ लिच्छवी द्वारा गुरुवार को कन्हौली स्थित लेप्रोसी मिशन में इलाजरत मरीजों के बीच लोहड़ी और मकरसंक्रांति के अवसर पर चुरा,गुड़ आदि के पैकेट का वितरण किया गया।

क्लब की सदस्यों ने कहा कि हम सभी अपने घरों में परिवार के बीच पर्व मनाते हैं। लेकिन ये वो मरीज है, जिनके नजदीक भी कोई आना उचित नही समझता है। ऐसे में इनके लिए सारे त्योहारों सामान्य दिनों जैसे ही होता है। ऐसे लोगों के बीच जाकर थोड़ी खुशी को बांटना बहुत बड़ी बात होती है,जो कि इनरव्हील क्लब ऑफ लिच्छवी ने किया है। करीब 100 मरीजों के बीच खाने के पैकेट का वितरण किया गया। इस पैकेट में कुछ दिनचर्या की भी चीजे शामिल थी। ये सारा सामान पाकर मरीज बहुत खुश हुए। साथ ही क्लब के सदस्यों ने कुछ रिक्शा वालों के बीच भी खाने के पैकेट का वितरण किया। इसमें मृदुला रानी का अधिक सहयोग रहा। साथ ही मीरा श्रीवास्तव और रीता पराशर भी शामिल रही। इसमें लवली साहू , पिंकी सिन्हा, अध्यक्ष प्रेरणा नाथ भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *