खबरें बिहार

राष्ट्रीय आजाद भारत द्वारा वृक्षारोपण किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। मोहम्मद अली जौहर सिद्दिकी ने राष्ट्रीय आजाद भारत { समाजिक संगठन } के द्वारा फुलकाहाँ पंचायत के दाऊद नगर रामपुरकेशो, जिला शिवहर, बिहार के मदरसा अरबिया काशमुलउलुम में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें अमरूद और नीम के 11 पेड़ लगाए गए। संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मोहम्मद अली जौहर सिद्दिकी ने कहा कि हम सभी का दाईत्व है कि अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए ताकि हमे देख कर आज की युवा पीढ़ी के अंदर पेड़ पौधे के प्रति प्रेम और लगाव बढ़ सके और मोबाइल की दुनियां से बाहर निकल कर वो भी अपने जीवन मे इसका महत्व समझ सके। साथ ही निम जैसे गुणकारी पेड़ के बारे में बताते हुवे कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने में इस पेड़ का बहुत बड़ा योगदान है साथ ही निम के पेड़ से हमे 80 प्रतिशत ऑक्सीजन भी मिलता है इसलिए इस पेड़ को अपने आसपास जरूर लगाएं ताकि हमे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहे।
इस वृक्षारोपण को देखते हुवे मदरसे के बच्चों के अंदर काफी उत्साह देखा गया।
इस कार्य मे हाफिज अब्दुल वहाब, काड़ी वकील अहमद, कारी अशरफ, मो. राजउल्लाह, काड़ी महफूज़, मौलाना इम्तेयाज, मौलाना मुनाजिर, मास्टर इश्तेयाक , मौलाना जफर इक़बाक, मो. आलम, मौलाना अकरम, कारी रागिब, मास्टर सनाउल्लाह, अशरफ, जैद, तनवीर, सरताज एवं सरफराज इत्यादि लोगो ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *