खबरें बिहार

बिजली विभाग की अर्थी यात्रा एवं पुतला दहन 

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)।  बिहार सिविल सोसाइटी के तत्वावधान विगत एक पखवारा से चल रहे “प्रीपेड मीटर हटाओ पोस्टपेड मीटर लाओ” अभियान के अंतर्गत आज संगठन के नेताओं के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ता मुजफ्फरपुर की सड़कों पर उतर कर बिजली विभाग की अर्थी यात्रा मिठनपुरा स्थित पानी टंकी चौक से निकालकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कल्याणी चौक पहुंचे और बिजली विभाग की तानाशाह प्रबंधन का पुतला दहन किया; जिसका नेतृत्व पूर्व मेयर सुरेश कुमार एवं सोसायटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर कर रहे थे। अर्थी जुलूस में “प्रीपेड मीटर- No ; पोस्टपेड मीटर- Yes” लिए प्ले कार्ड के साथ-साथ बिजली उपभोक्ताओं के पक्ष में बिहार सिविल सोसाइटी द्वारा किए जा रहे 5 सूत्री मांगों के प्लेकार्ड भी आंदोलनकारियों के हाथों में दिख रहा था; जिस पर लिखा था- “बिजली उपभोक्ता पर विभाग द्वारा किए गए मुकदमे वापस लो; मीटर रीडर की सेवाएं पूर्ववत बहाल करते हुए कर्मचारी छटनी नीति बंद करो; पोस्टपेड मीटर की रीडिंग का उठान फिर से नियमित करते हुए उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्र  समय निर्गत करो; बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ दो; प्रीपेड मीटर को हटाकर फिरसे पोस्टपेड मीटर लाओ”। दर्जनों उत्साहित आंदोलनकारियों द्वारा बिजली विभाग हाय हाय और बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे थे। बांस की बनी चचरी पर बिजली विभाग के पुतले का अर्थी जुलूस देखने के लिए रास्ते में शहरवासी कौतूहल के साथ सड़क के किनारे खड़े थे और आंदोलनकारियों की आवाज में आवाज मिलाकर नारे बुलंद कर रहे थे। उक्त जानकारी देते हुए अभियान के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार पिंटू ने बताया कि 15 मई 2023 को विद्युत विभाग के स्मार्ट मीटर परिवर्तन एवं उससे उत्पन्न समस्याओं के विरुद्ध एक शिकायत पत्र बिहार सरकार के मुख्य सचिव; ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव; बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक; बिहार राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष; एन बी पी डी सी एल के महानिदेशक; तिरहुत विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के उप महाप्रबंधक; विद्युत आपूर्ति अंचल मुजफ्फरपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता तथा मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी को विधिवत लिखित रूप में प्रेषित किया गया था। परंतु 15 दिन बीत जाने के बाद भी इन अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का प्रत्युत्तर संगठन को नहीं दिए जाने के उपरांत बिहार सिविल सोसायटी द्वारा विगत सप्ताह दो जनसंवाद का आयोजन किया गया;  जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। तत्पश्चात आज से बिहार सिविल सोसाइटी के बैनर तले बिजली उपभोक्ताओं को लेकर हम सड़क पर उतरे हैं और यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक हमारी पांच सूत्री मांगे पूरी नहीं होती है।
 कल्याणी चौक पर बिजली विभाग के पुतला दहन के उपरांत आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मुजफ्फरपुर के पूर्व महापौर और प्रीपेड मीटर हटाओ पोस्टपेड लाओ अभियान के कोर कमेटी के संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि जनहित की आवाज को बिजली विभाग जानबूझकर अनसुनी कर रही है जिसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। यदि उपभोक्ताओं की सहूलियत और उनके अधिकारों का ख्याल नहीं किया गया तो हमारा संगठन तब तक सड़कों पर आंदोलन करता रहेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं कर ली जाती है। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बिहार सिविल सोसायटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि आंदोलन का शंखनाद आज से हो चुका है और इसकी करी में आगामी 1 सप्ताह तक विद्युत उपभोक्ताओं के दरवाजे पहुंचकर सिविल सोसाइटी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें जागरूक बनाएंगे और आगामी सोमवार (5 जून) को हमारे नेता विद्युत उपभोक्ताओं को सड़कों पर उतार कर रामदयालु नगर स्थित विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय पर प्रचंड धरना और प्रदर्शन का आयोजन करेगा और अपनी 5 सूत्री मांगों का प्रतिवेदन देते हुए बिजली विभाग के उपलब्ध पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर समस्या के समाधान हेतु दबाव डालेगा। संगठन के आंदोलन प्रकोष्ठ के प्रमुख परितोष कुमार ने नुक्कड़ सभा में कहा कि आज युवाओं की शक्ति प्रीपेड मीटर को हटाने और पोस्टपेड मीटर को लगाने के लिए मुजफ्फरपुर की सड़कों पर दिखाई पड़ रही है जो ज्वाला बनकर टूटेगी तो बिजली विभाग उसमें जलकर खाक हो जाएगा। इस अवसर पर शेरपुर पंचायत के युवा सरपंच नंदन कुमार झा ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को अपनी मांगों को लेकर मुजफ्फरपुर की सड़कों पर उतरना पड़े यह बिजली विभाग के लिए शर्मिंदगी का विषय है। अतः उसके पदाधिकारी होश में आए और उपभोक्ता हित में अपनी मनमानी को बंद करें। भोला चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहला अवसर है की बिजली उपभोक्ताओं को अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरना पड़ा है। यह शर्म का विषय है कि बिजली विभाग के पदाधिकारी इस आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए संजीव कुमार झा ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के पोस्टपेड मीटर को उखाड़कर प्रीपेड मीटर लगाया जाना बिजली विभाग की तानाशाही का प्रतीक है; जिसे बिजली उपभोक्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रणब भूषण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में बिजली उपभोक्ताओं का आक्रोश जो सड़क पर दिखाई पड़ रहा है अब पूरे प्रदेश में उसी तरह का माहौल बनेगा तब बिजली विभाग को हो  आ जाएगा। आनंद राठौर ने नुक्कड़ सभा में कहा कि प्रीपेड मीटर को बगैर परीक्षण के  उपभोक्ताओं के घर में लगाया जाना तकनीकी भूल नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया अपराध है। साकेत शुभम् ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रीपेड मीटर लगाया जाना बिहार में हजारों की संख्या में कार्यरत मीटर रीडर को छटनी करने का एक षड्यंत्र है जिसे हम नहीं चलने देंगे। अर्थी जुलूस एवं पुतला दहन में रोहित रंजन, विकास गुप्ता, नवीन कुमार, रोहन शर्मा, चंद्र कुमार गुप्ता, रिशु राज, आशीष राजपुरी, के एस सराफ, अभिषेक सिंह, राकेश कुमार, रमन मिश्र, गुलाम मोहिउद्दीन, जगदीश महतो, नंदकिशोर ठाकुर, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार चौधरी, अभय कुमार, विक्की कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार शाह, राजा सिंह, नंदन झा, चुन्नू रजक, राजेश्वर चौधरी, विकास कुमार, अविनाश कुमार सहित सैकड़ों बिजली उपभोक्ता शामिल होकर बिजली विभाग के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *